Frequently asked questions (FAQ)

1. डैशबोर्ड क्या है ?

1. डैशबोर्ड पूरे बिहार को पेपरलेस बनाने और विभाग, डिवीजन, जिला और सार्वजनिक समाधान की काम की प्रक्रिया में वृद्धि करने की पहल है।

2. डैशबोर्ड में कंप्लायंस कैसे डालें ?

१ - चीफ मिनिस्टर रिव्यु मीटिंग डैशबोर्ड में कंप्लायंस डालने के लिए पोर्टल में लॉग इन करें और रिव्यु मीटिंग कंप्लायंस को सेलेक्ट करके अपने एक्शन पॉइंट्स के लिस्ट में से एक्शन पॉइंट पर क्लिक करें और अपना कंप्लायंस डालें| २ - चीफ मिनिस्टर घोषणा डैशबोर्ड में कंप्लायंस डालने के लिए पोर्टल में लॉग इन करें और घोषणा कंप्लायंस को सेलेक्ट करके अपने एक्शन पॉइंट्स के लिस्ट में से एक्शन पॉइंट पर क्लिक करें और अपना कंप्लायंस डालें| ३ - कैबिनेट डैशबोर्ड में कंप्लायंस डालने के लिए पोर्टल में लॉग इन करें और कैबिनेट मीटिंग कंप्लायंस को सेलेक्ट करके अपने एक्शन पॉइंट्स के लिस्ट में से एक्शन पॉइंट पर क्लिक करें और अपना कंप्लायंस डालें| ४ - पात्र डैशबोर्ड में कंप्लायंस डालने के लिए पोर्टल में लॉग इन करें और CMS कंप्लायंस को सेलेक्ट करके के लिस्ट में से पत्र पर क्लिक करें और अपना कंप्लायंस डालें|

3. डैशबोर्ड में अपने कार्य को क्लोज करने के लिए के करें ?

डैशबोर्ड में अपने कार्य को क्लोज करवाने हेतु नोडल ऑफिसर को उस कार्य के विरुद्ध उन्होंने जो कार्य किया है उसका २०० अक्षर में संचिप्त विवरणी देना होता है|